- बच्चों को खाने के स्वाद से ज्यादा उस के आकार, रंग और डिजाइन में रुचि होती है. अगर आप किसी साधारण खाने को अच्छे तरीके से सजा कर सुंदर बना कर देते हैं तो बच्चा खाने को अधिक रुचि ले कर खाएगा.

- यदि घर में ऐलोवेरा का पौधा है तो रोज उस की ताजा पत्ती तोड़ कर उसे छीलें और फिर उस के जैल से त्वचा की मालिश करें. ऐसा करने से सनबर्न में राहत मिलेगी और टैनिंग भी हलकी होगी.

- जो इंसान आप को सच्ची खुशी दे सकता है वह आप खुद हैं. इसलिए खुशी के लिए दूसरों पर निर्भर रहना छोड़ दीजिए और हो सके तो छोटीछोटी खुशियों में भी खुश रहना सीखें.

- नेल पेंट लगाने से पहले नाखूनों पर एक बार ट्रांसपेरैंट नेल पौलिश जरूर लगाएं. ट्रांसपेरैंट नेल पौलिश लगाने से नेल पेंट में अच्छी चमक व शाइनिंग आ जाती है.

- ब्राउन ब्रैड पर शहद की पतली लेयर लगा कर खाने से यह कम कैलोरी में ज्यादा एनर्जी देगी. इसे आप डिनर में खाएं तो ज्यादा अच्छा रहता है.

- आप अपनेआप को जैसा देखना चाहते हैं वैसी ही कल्पना करें, यह जोश आप को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने को प्रेरित करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...