- सगाई या शादी की पार्टीज में पीच, ग्रे और पीकौक ब्लू जैसे रंगों के एथनिक परिधान पहनने चाहिए. फंक्शन करीबी रिश्तेदार का हो तो साड़ी या लहंगे में से साड़ी अच्छा विकल्प है. फौर्मल पार्टीज में भारी एंब्रौयडरी वाले परिधान पहनने से बचें.

- गरमी में काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास बर्फ लगा लें और बर्फ के पानी को अपनेआप सूखने दें, इस से आप का काजल फैलेगा नहीं.

- अगर आप को किसी प्रकार की एलर्जी है तो तरबूज के रस में काला नमक डाल कर पीने से एलर्जी दूर हो जाती है.

- अगर आप खाना खाने के बाद कौफी पीते हैं तो पेट की सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं, साथ ही खाना भी पच जाता है.

- गुनगुने पानी में एक चम्मच नीबू का रस थोड़ी सी अजवायन और काला नमक डाल कर पीने से भी पेटदर्द में राहत मिलती है.

- एक चम्मच नीबू का रस एक चम्मच मूली का रस और एक चम्मच दही मिला कर लगाने से सनबर्न कम हो जाता है.

- आइपैंसिल को शार्प करने से पहले फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें. ऐसा करने से पैंसिल लीड टूटेगी नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...