मुझे आवश्यक काम से अपनी पत्नी के साथ मुंबई जाना पड़ा. ट्रेन शाम को कुर्ला टर्मिनस पर पहुंची. ठंड काफी थी. बुजुर्ग होने के चलते हमें काफी परेशानी हो रही थी. कुर्ला टर्मिनस से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए कोई टैक्सीवाला तैयार नहीं हो रहा था. मेरा बेटा स्टेशन पर कार ले कर आने वाला था किंतु अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण स्टेशन पर न पहुंचने की सूचना मोबाइल पर मिली. हम पतिपत्नी काफी चिंतित हो गए. स्टेशन से घर काफी दूरी पर था. हम लोगों के पास सामान भी अधिक था. हम लोगों को काफी चिंतित देख कर एक नवदंपती, जो ट्रेन में हमारे साथ ही सफर कर रहे थे, पास आए और हमारी परेशानी पूछी.

हम लोगों ने कहा कि इस महानगरी में हम पहली बार आए हैं और हम कैसे अपने बेटे के घर पहुंचे, पता नहीं चल रहा है. इतना सुन कर उन नवदंपती ने कहा, ‘‘आप को जहां जाना है केवल हमें वहां का पता बताएं. हम लोगों को अपने जीजाजी एवं दीदी के घर जाना है. जीजाजी कार ले कर स्टेशन आने वाले हैं.’’ नवदंपती के जीजाजी कार ले कर थोड़ी देर में आ गए. उन नवदंपती ने हमारा अपने जीजाजी से परिचय करवाया एवं उन्हें हम लोगों की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने हम दोनों को कार में बैठा लिया. उन्होंने हमें बेटे के घर सकुशल पहुंचा दिया जबकि उन्हें वहां से दूसरी दिशा में अपने घर के लिए जाना पड़ा.

इस स्वार्थी दुनिया में ऐसे मददगार लोग जब मिलते हैं तो लगता है कि मानवता आज भी जिंदा है. जब भी इस घटना की याद आती है तो हम दोनों उन सज्जन नवदंपती के प्रति नतमस्तक हो जाते हैं.      

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...