मैं 26 वर्षीया युवती हूं. मातापिता का बचपन में ही देहांत हो गया था, तब से मैं अपनी मौसी व मौसा के साथ रहती हूं. मेरी मौसी एक प्राइवेट संस्थान में नौकरी करती हैं और मौसा घर पर  रहते हैं. मेरी समस्या यह है कि मौसी जैसे ही सुबह नौकरी पर चली जाती हैं, मौसा मेरे साथ जोरजबरदस्ती करते हैं और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते हैं. शुरूशुरू में मैं ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की पर वे अपनी बात पर अड़े रहे. वे मुझे धमकाते हैं कि अगर मैं ने उन की बात नहीं मानी तो वे किसी न किसी बहाने मुझे घर से निकाल देंगे और मुझे बदनाम कर देंगे. मौसी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. मैं उन की इस जबरदस्ती से तंग आ चुकी हूं. जब भी मेरी शादी के लिए कोई रिश्ता आता है तो वे उस लड़के में कोई न कोई कमी निकाल कर शादी के लिए टाल देते हैं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, मैं क्या करूं, कहां जाऊं? कोई आसरा नहीं है. क्या इस बारे में मुझे अपनी मौसी से बात करनी चाहिए? कहीं वे मुझ पर अविश्वास तो नहीं करेंगी? मैं डरती हूं कि मेरे मौसा के बारे में सचाई बताने से कहीं मौसी की जिंदगी बरबाद न हो जाए. मैं उन से कैसे पीछा छुड़ाऊं. मैं उन से नफरत करती हूं, फिर भी मजबूरीवश मुझे यहां रहना पड़ रहा है. मैं बहुत परेशान हूं. मेरी समस्या का समाधान करें.

युवतियों, महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण की अधिकांश घटनाएं, उन के अपने घरों में, उन के अपने नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा घटित होती हैं और डर व मजबूरीवश अधिकांश मासूम लड़कियां सबकुछ चुपचाप सहती रहती हैं. आप के साथ ऐसा ही हो रहा है. हमारी सलाह है कि आप बिना डरे इस शोषण के बारे में अपनी मौसी से बात करें और यदि आप को झिझक हो रही है तो घर के किसी विश्वस्त सदस्य को इस बारे में बताएं और उन्हें मौसी से इस बारे में बात करने को कहें. आप डर रही हैं, इसलिए आप के मौसा फायदा उठा रहे हैं. आप को अपने खिलाफ हो रहे इस अपराध के खिलाफ आवाज उठानी होगी और डट कर इस का मुकाबला करना होगा. आप की मौसी को अपने पति की इस गंदी हरकत का अवश्य पता चलना चाहिए. मौसी व मौसा के रिश्ते को बचाने के लिए आप अपनी जिंदगी दांव पर हरगिज न लगाएं. आप 26 वर्ष की हैं, अगर पढ़ीलिखी हैं, अपने पैरों पर खड़ी हैं तो यहां से चली जाएं लेकिन अपने मौसा की सचाई सब को बता कर जाएं, ताकि समाज के सामने उन का घिनौना चेहरा उजागर हो सके और उन्हें उन के दुष्कर्म की सजा मिले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...