मैं  40 वर्षीय पुरुष हूं. 2 वर्ष पूर्व पत्नी का देहांत हो गया था. मेरी 3 वयस्क लड़कियां हैं. मैं रिश्ते में अपनी 24 वर्षीया साली से विवाह करना चाहता हूं. उस के पति की 2 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. उस के 2 बेटे हैं. समस्या यह है कि साली की सास इस बात के लिए तैयार नहीं हैं. मेरी साली मुझ से विवाह करना चाहती है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं? उचित सलाह दें.

आप का खयाल नेक है. इस से 2 परिवार बस जाएंगे लेकिन कुछ भी निर्णय लेने से पूर्व सारी परिस्थितियों व उन से भविष्य में होने वाले परिणामों के बारे में सोचविचार कर लें. आप की बेटियां वयस्क हैं, आप की 24 वर्षीया साली को उन्हें मां का दरजा देना होगा. साथ ही साली को आप को सामाजिक और आर्थिक सहारा भी बराबर की हैसियत से देना होगा. उन की और आप की उम्र में काफी अंतर है. कहीं आगे जा कर उन्हें अपने निर्णय पर पछतावा न हो क्योंकि उन्हें विवाह के लिए कम उम्र के पुरुष भी मिल जाएंगे. साली की सास से बात करें कि वे इस विवाह के लिए क्यों तैयार नहीं हैं. साली की सास को तो हो सकता है घर बैठी नौकरानी मिल रही हो. इसलिए वे शायद इस विवाह के लिए तैयार नहीं हैं. उन की ज्यादा सुनने की जरूरत नहीं. अगर आप दोनों को एकदूसरे पर भरोसा है तो अवश्य करिए यह विवाह.

मैं 22 वर्षीया विवाहिता हूं. मेरे विवाह को 1 वर्ष हुआ है. मैं मां बनना चाहती हूं. आप मुझे बताइए कि गर्भवती होने के लिए हमें किस समय सहवास करना चाहिए? मासिक धर्म से पहले या बाद में और अगर बाद में तो मासिक धर्म के कितने दिन बाद? मुझे गर्भवती होने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कृपया मुझे इस बारे में विस्तृत जानकारी दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...