मैं 30 वर्षीय महिला हूं. मुझ से एक लड़के ने कहा कि वह मुझ से बहुत प्यार करता है. मैं ने उस की बात पर भरोसा कर लिया और मैं भी उस से आकर्षित हो कर उस से प्यार करने लगी. इसी दौरान एक दिन उस लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया और गले में मंगलसूत्र पहना दिया. लेकिन अब वह मुझ से बात भी नहीं करता है. इस स्थिति में मैं क्या करूं?

पहली गलती आप की है कि आप ने भावनाओं में बह कर उस लड़के की चिकनीचुपड़ी बातों पर विश्वास कर लिया और उसी विश्वास का उस लड़के ने फायदा उठाया. उस ने आप की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र सिर्फ मजे के लिए पहनाया. अगर वह आप से वास्तव में विवाह करना चाहता तो अपने परिवार वालों से आप को मिलवाता और जो भी करता सब के सामने करता. आप इस घटना को सिर्फ एक बचकानी हरकत समझ कर भूल जाइए और एक परिपक्व महिला की तरह व्यवहार कीजिए, इसी में आप की भलाई है.

मेरी 45 वर्षीय मां सरकारी नौकरी में हैं. घर में पापा और भाई हैं. 7 वर्ष पूर्व मां ने एक लड़के से रौंग नंबर पर बात की थी. लड़के को फोन पर मां का स्वभाव इतना पसंद आया कि वह उन से बिना मिले ही 2 साल तक फोन पर बातें करता रहा. मां ने उस लड़के को अपनी उम्र 35 वर्ष बताई थी. मां ने ऐसा सिर्फ मजाक में किया था. अब वह लड़का कहीं और चला गया है तो पिछले 5 वर्षों से मां इसी तरह किसी और लड़के से फोन पर बात करती हैं. दोनों एकदूसरे को खूब मैसेज भेजते हैं. मां घर और औफिस की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी नियमित रूप से निभाती भी हैं. समाज में उन्हें पूरा मानसम्मान मिलता है. वह लड़का अब एक डिगरी कालेज में नौकरी कर रहा है. दोनों गर्लफ्रैंड बौयफ्रैंड की तरह बातें करते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि मेरी मां क्या मानसिक रूप से बीमार हैं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...