मैं 28 वर्षीय विवाहिता हूं. विवाह को 1 वर्ष हुआ है. समस्या यह है कि मुझे सैक्स संबंध बनाने से डर लगता है. पति मेरी समस्या को समझते हैं और मेरे साथ सहयोग करते हैं. मैं जानती हूं कि यह गलत है पर न जाने क्यों मुझे सैक्स के दौरान होने वाले दर्द से डर लगता है. क्या यह सेफ सैक्स होगा? कहीं ज्यादा ब्लीडिंग तो नहीं होगी? जैसे डर की वजह से मैं पति के साथ सैक्स संबंध बनाने से डरती हूं. क्या मेरा यह डर बेवजह है? समस्या का समाधान करें.

आप की जैसी समस्या कई महिलाओं को होती है. कई महिलाओं में यह डर दर्द का, किसी को अधिक ब्लीडिंग का तो किसी को अन्य किसी तरह की तकलीफ होने की शंका का होता है. इस के अलावा कई महिलाओं को उत्तेजना भी नहीं होती. वहीं कुछ महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट के प्रति इतनी इनसिक्योर होती हैं कि संक्रमण से डरती हैं. लेकिन ये सभी डर समय के साथ समाप्त हो जाते हैं.

जहां तक सैक्स संबंध बनाते समय दर्द की बात है, वह वेजाइनल व पेनिस की ड्राइनैस की वजह से होता है. इस से बचने के लिए सैक्स संबंध बनाने से पूर्व फोरप्ले करें. आप अपने मन में पहले से सैक्स के प्रति बैठे मिथकों को दूर करें. इस के लिए चाहें तो सैक्स काउंसलर से भी मिलें. सैक्स संबंध एक नैचुरल प्रक्रिया है, इसे बिना किसी भ्रांति के, बिना डरे एंजौय करें. कई बार इस का कारण बचपन में किसी परिचित या अपरिचित की कोई कुचेष्टा भी होती है जिस से मन में डर बैठ जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...