मैं 19 वर्षीय युवक हूं. एक लड़की से पिछले 2 साल से प्यार करता हूं. वह भी मुझ से प्यार करती है. पर न जाने क्यों उस के घर वाले मुझे पसंद नहीं करते. मैं उसी लड़की से विवाह करना चाहता हूं. मैं क्या करूं, उपाय बताइए?

आप की बात से लगता है, न आप का प्यार मैच्योर है, न अभी आप की इच्छा पढ़लिख कर कैरियर बनाने की है. जब आप पढ़लिख कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएं, समाज में सम्मानित स्थान पा लें तब तक अगर वह लड़की आप का इंतजार कर सके तब ही उस लड़की के मातापिता से अपने विवाह की बात कीजिए. हो सकता है कि तब वे इस रिश्ते के लिए मान जाएं. 19 वर्ष की उम्र में विवाह की बात सोचना ही गलत है.

*

मैं 24 वर्षीय युवक हूं, पिछले 6 साल से एक लड़की से प्यार करता था. लेकिन पिछले साल उस का विवाह हो गया. मेरी अभी भी उस से बात होती है तो वह कहती है, ‘‘मैं यहां नहीं रहूंगी. मुझे यहां से ले चलो, नहीं ले चलना तो बता दो, मैं कुछ कर लूंगी. मुझे तुम्हारे बगैर नहीं रहना.’’ मैं भी उस के बगैर नहीं रह सकता. क्या मैं उसे वहां से ले आऊं? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. आप सलाह दीजिए?

पहली गलती तो उस लड़की ने की है, जब उसे वैवाहिक रिश्ते को निभाना ही नहीं था तो विवाह क्यों किया? और दूसरी गलती आप ने की जो उस के विवाह के बाद भी उस से संपर्क बनाए हुए हैं. आप दोनों उस लड़के की जिंदगी क्यों बर्बाद करने पर तुले हैं. बेहतर तो यह होगा कि आप उस लड़की से किसी भी तरह का कोई भी संपर्क न रखें और उस से कहें कि वह भी पूरी ईमानदारी के साथ अपने पारिवारिक जीवन को निभाए, उसी में उस की और आप की भलाई है. आप का उस लड़की से संबंध रखना आप दोनों को मुसीबत में डाल सकता है. अगर उस के पति ने पुलिस में अपहरण की शिकायत कर दी तो आप रातों की नींद और दिन का चैन खो बैठेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...