जब बहस छिड़ती है कि पुरुषों को घर के कामों में हाथ बंटाना चाहिए या नहीं, तो मेरे मानसपटल पर मेरे पापा स्वत: ही छा जाते हैं.

मेरे पापा मेरी मां के हर छोटेबड़े कामों में हाथ बंटाते थे. वे औफिस जाने से पहले सब्जियों को इतनी बारीकी और सलीके से काटते थे कि देखने वाले प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाते थे. अभी भी जब लोग मुझ से पूछते हैं, ‘‘इतनी बढि़या सब्जी काटनी किस से सीखी?’’ तो मेरा जवाब होता है, ‘‘पापा से.’’

*

- सुधा विजय, मदनगीर (न.दि.)

मेरे पिताजी मेरी सब से छोटी बहन को ले कर स्कूल में उसे दाखिल करवाने गए. उन दिनों हम सब भाईबहन एक ही स्कूल ‘लेडी इरविन हाईस्कूल’, ‘शिमला’ में पढ़ा करते थे. बहन का दाखिला नर्सरी क्लास में करवाया गया. 2 दिनों तक तो वह खुश हो कर स्कूल जाती रही लेकिन तीसरे दिन उस ने स्कूल जाने से एकदम इनकार कर दिया. मां के बहुत पूछने पर बोली, ‘‘मिस से मुझे डर लगता है.’’

पिताजी ने अगले दिन उस का हाथ पकड़ा और चल दिए स्कूल की ओर उसे छोड़ने. कक्षा में प्रवेश करते ही सामने बैठी अध्यापिका पर उन की नजर गई. मिस गहरी लाल लिपस्टिक में थीं और टांग पर टांग रखे कुरसी में धंसी बैठी थीं. प्रकृति ने दिल खोल कर उन्हें सेहत भी दी थी. वे डर के मारे उलटे पांव कक्षा से वापस लौट आए और सीधे पिं्रसिपल के औफिस में जा पहुंचे. प्रिंसिपल से बोले, ‘‘आप ने छोटेछोटे बच्चों के लिए नर्सरी कक्षा में किस तरह की अध्यापिका रखी हुई है?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...