आस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 5वीं बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता और कप्तान माइकल क्लार्क को शानदार विजयी विदाई भी दी. मिचेल स्टार्क को प्लेयर औफ द सीरीज और जेम्स फाल्कनर को प्लेयर औफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया को 3,975,000 यूएस डौलर यानी 24.64 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले. विश्व कप में नौक आउट तक सभी मैच जीतने वाली कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजी के आगे चल नहीं सका. कीवी बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी के चक्कर में एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और 183 रनों में पूरी टीम सिमट गई जबकि आस्ट्रेलिया ने 184 रनों का लक्ष्य 33.1 ओवरों में 3 विकेट खो कर हासिल कर लिया.

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले का मजा लेने के लिए तकरीबन 91 हजार दर्शक मौजूद थे लेकिन वे थोड़े निराश जरूर हुए क्योंकि मैच शुरू से ही एकतरफा रहा. चौकेछक्के अधिक नहीं लगे. कंगारू टीम के खिलाडि़यों को भी न तो पसीना बहाना पड़ा और न ही किसी भी खेलप्रेमी के दिल की धड़कनें तेज हुईं. न्यूजीलैंड ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कंगारू टीम शुरू से हावी रही और घातक गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों ने कोई गलती नहीं की. आस्ट्रेलियाई टीम की यह शुरू से ही खासीयत रही है कि वह मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरती है. उस की बल्लेबाजी काफी मजबूत है तथा 9वें और 10वें क्रम तक के खिलाड़ी भी बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं. साथ ही गेंदबाजी भी घातक है. कुल मिला कर आस्ट्रेलियाई टीम वाकई जीत की हकदार थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...