आडवाणी के बोल

वृद्धावस्था में आदमी लाख चाहे, व्यावहारिक बातें नहीं कर पाता. इसीलिए लोग उन के लिए बुढ़ापा और सठियाना जैसे विशेषणों का प्रयोग करते हैं. भाजपा के पितृपुरुष लालकृष्ण आडवाणी अरसे बाद कुछ बोले और जो बोले उस का सार यह था कि धर्मग्रंथों-रामायण व महाभारत में ज्ञान, जीवन सार और आध्यात्म की बातें हैं, लोगों को इन्हें जरूर पढ़ना चाहिए.इत्तेफाक से उसी वक्त सस्ती धार्मिक पुस्तकें छापने वाली सब से बड़ी दुकान गोरखपुर की गीता प्रैस में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद के चलते ताले पड़े. लिहाजा, सुनने वालों ने आह सी भरी कि अब कैसे पढें, वैसे भी धर्म का सार गलीचौराहों पर मुफ्त में मिल ही जाता है. इसलिए किसी ने आडवाणी की सलाह पर ध्यान नहीं दिया.

रिटर्न गिफ्ट

बच्चों के जन्मदिन समारोह में बच्चों को व शादियों में बरातियों को रिटर्न गिफ्ट क्यों दें की समस्या हल करना आसान नहीं है. फिर यह तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे की बात है जिस का रोमांच देशभर में महसूस किया जा रहा है कि वे कहां ठहरेंगे, क्या खाएंगे और वे कौन हस्तियां होंगी जिन्हें उन से मिलने का मौका मिलेगा.दिसंबर के तीसरे हफ्ते में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली के रामलीला मैदान में लगी प्रदर्शनी देखने आईं तो वहां उन्हें गांधीजी की एक प्रतिमा इतनी पसंद आई कि उसे तुरंत पैक करवा कर उन्होंने पीएम हाउस इस आग्रह के साथ भेज दिया कि ओबामा को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए यह मूर्ति बेहतर रहेगी. मोदी-ओबामा के रिश्ते बेहतर हों न हों पर वसुंधरा-मोदी के रिश्ते इस पहल से सुधर सकते हैं. उधर, मुमकिन है ओबामा भी मार्टिन लूथर किंग की प्रतिमा उपहार में ला रहे हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...