पास्ता का नाम सुनते ही बच्चों के ही नहीं बड़ों के भी मुंह में पानी आ जाता है. कई बार बच्चों से कहना पड़ता है कि ज्यादा पास्ता मत खाओ, यह हैल्दी नहीं है लेकिन आप उसे ज्यादा सब्जियां, क्रीम व चीज डाल कर बच्चों के लिए पोषक बना सकते हैं, जैसे कि लाल, पीली, हरी शिमलामिर्च, बीन्स, ब्रोकली, स्वीट कौर्न, सलादपत्ती, पालक, बेबीकौर्न और गाजर.

बच्चे कई ऐसी सब्जियां भी खा जाते हैं जिन्हें वे पसंद नहीं करते और खा कर आप की तारीफ भी करते हैं कि वाह, मम्मी, पास्ता बहुत अच्छा था. सब्जियों से विटामिंस, खनिज व रेशे की प्राप्ति होती है. आजकल गेहूं और सूजी से बना पास्ता व नूडल्स भी मिलते हैं. आप उसे कैसे पोषक बनाते हैं, यह आप के ऊपर है, जैसे सूजी में मैदा की जगह आटा या ओट्स के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं. नट्स जैसे अखरोट, बादाम और काजू आदि डाल सकते हैं.

  1. चीज पास्ता

सामग्री:

1 कप पका पास्ता,

1/4 कप अखरोट (गिरी),

1 कप फ्रैश क्रीम,

/4 कप पारमेसन चीज,

नमक स्वादानुसार,

1/2 कप ब्रोकली,

1 छोटा चम्मच मक्खन,

1 स्प्रिंग अनियन,

1/2 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर.

विधि:

कड़ाही में मक्खन गरम करें. उस में कटा हरा प्याज, ब्रोकली व अखरोट भूनें. हलका भुनने पर क्रीम डाल कर पकाएं, उबालें नहीं. इस में पास्ता, चीज, नमक व कालीमिर्च पाउडर डाल कर आंच से उतार लें. गरमा-गरम परोसें.

2. पास्ता शैल्स

सामग्री:

1 कप पकी पास्ता शैल्स,

1 कप बेबी पालक,

1/2 कप ब्रोकली,

6-8 फ्रैंच बीन्स,

1/2 कप कटा हरा प्याज,

1/2 हरीमिर्च,

1/4 कप कसी चीज,

1 बड़ा चम्मच बटर,

नमक स्वादानुसार.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में ऐसे बनाएं कच्चे पपीते की चटनी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...