शायद ही ऐसी कोई मां हो जिसे अपने बच्चे का टिफिन तैयार करने में परेशानी महसूस न होती हो. जब बच्चों का टिफिन पैक कर रहे हों तो यह ध्यान रखना चाहिए कि खाना बच्चे की पसंद का हो, पोषक हो और आसानी से बच्चा ले जा सके व खा सके. कई बार बच्चे एक ही तरह का खाना खातेखाते उकता जाते हैं जो उन के द्वारा लंच बौक्स का खाना न खाने का एक अहम कारण होता है. खाना बनाने का थोड़ा सा अलग तरीका अपनाएं, फिर देखें कि बच्चा टिफिन का खाना कितनी चाव से खाता है.

  1. चटपटा रोटी रोल

सामग्री :

1 कप आटा, 1 उबला आलू, 1/2 कप उबले छोले, 1 प्याज, 1 टमाटर, कुछ लैट्स पत्ते, 1 बड़ा चम्मच नीबू रस, 1 हरीमिर्च, 2 बड़े चम्मच धनियापत्ती, तलने के लिए तेल, नमक स्वादानुसार.

विधि :

  • आटे में स्वादानुसार नमक डाल कर गूंध लें. प्याज, टमाटर और हरीमिर्च बारीक काट लें.
  • उबले आलू और छोलों को मैश करें.
  • इस में बारीक कटे प्याज, टमाटर हरीमिर्च, नीबू रस और नमक मिलाएं व गरम तवे पर पैटी या रोल बना कर कम तेल में तल लें.
  • आटे की पतली रोटी बना कर सेंक लें.
  • एक तरफ मक्खन लगाएं. उस पर लैट्स पत्ते, पैटी/रोल, कटे प्याज और टमाटर, धनियापत्ती रखें.
  • रोटी को नीचे से मोड़ कर रोल करे. चटपटा रोटी रोल तैयार है.

2, रावियोली

सामग्री :

1 कप मैदा, 1/2 कप पनीरपालक की सब्जी, 1/4 कप मटर के दाने, 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर, 1/2-1/2 लाल, पीली, हरी शिमलामिर्च, 1 प्याज, 1 गाजर, 1 टमाटर, 2 बड़े चम्मच मक्खन, 1/2 जुकीनी, नमक स्वादानुसार.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...