स्मूदी एक ऐसा पेय पदार्थ  है जो मीठा, गाढ़ा व शक्तिवर्धक होता है. इस में ताजे या फ्रोजन फलों, दही, दूध, शहद या चीनी आदि का प्रयोग होता है. इस की पौष्टिकता को बढ़ाने के लिए अपने स्वादानुसार ओट्स, फ्लैक्सीड, ड्राईफू्रट्स, सलाद या पालक पत्ते, आइसक्रीम आदि का भी प्रयोग किया जा सकता है. इस को पीने से ऊर्जा तो प्राप्त होती ही है साथ ही, यह हैल्थ के लिए न्यूट्रीशियस सप्लीमैंट का काम भी करता है.

  1. फल और सब्जियों का मिक्स ड्रिंक

सामग्री

100 ग्राम टमाटर, 100 ग्राम सेब के छिले व कटे टुकड़े, 100 मिलीलिटर एप्पल जूस, 2 बड़े चम्मच गाजर छिली व कटी, 1 बड़ा चम्मच सेलरी बारीक कटी, 100 ग्राम दही, 1?छोटा चम्मच ताजी कुटी कालीमिर्च.

विधि 

  • टमाटरों को ब्लांच कर के छीलें और बीज निकाल लें.
  • सभी चीजों को ब्लैंडर में डाल कर चर्न करें और गिलास में सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर यूं बनाएं रसीले चावल और टमाटरी राजमा

  1. हराभरा ड्रिंक

सामग्री

कीवी छिली व कटी 2 नग, 1/2 कप खीरा छोटे टुकड़ों में कटा, 1/4 कप ताजा जमा थक्का दही, 1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर और 1 बड़ा चम्मच चीनी.

विधि 

  • सभी चीजों को मिक्स करें.
  • ब्लैंडर में 6-7 आइसक्यूब्स के साथ चलाएं और ठंडीठंडी स्मूदी गिलास में सर्व करें.
  • ऊपर से एक चैरी सजा दें.
  • विटामिन सी से भरपूर स्मूदी तैयार है.
  1. फलों का टेस्टी ड्रिंक

सामग्री

5 नग फ्रोजन स्ट्राबैरी, 1/2 कप छिला व गोल टुकड़ों में कटा पका केला, 1 बड़ा चम्मच अलसी के भुने बीज, 1/2 कप दही ताजा जमा, 2 छोटे चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच ठंडा दूध और थोड़े से आइसक्यूब्स.

विधि 

  • उपरोक्त लिखी सभी सामग्री मिलाएं.
  • 7-8 आइसक्यूब्स डाल कर ब्लैंडर में एकसार करें.
  • बढि़या स्मूदी तैयार है.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं ये 3 यम्मी रेसिपी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...