अब लोन लेना हुआ और भी आसान. अब आपको लोन लेने के लिये यहां वहां जाने की कोई जरुरत नहीं. अब आप अपने मोबाईल के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. स्टार्टअप कंपनी मनीटैप ने मोबाइल एप के जरिये पांच लाख रुपये तक का कर्ज दिलाने की सुविधा शुरू की है.

इस साल के आखिर तक कंपनी कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. कंपनी के सह संस्थापक अनुज ककर ने बताया कि कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए छोटे शहरों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. यही वजह है कि मनीटैप का एप हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी उपलब्ध होगा. जल्द ही यह तेलुगु, तमिल, मराठी और गुजराती में भी आएगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल 14 शहरों में सेवा दे रही है और इस साल के आखिर तक 50 शहरों में उसकी सेवाएं उपलब्ध होंगी. मनीटैप मोबाइल एप के जरिए ग्राहक को तुरंत, कुछ ही मिनट में ऋण राशि मंजूर हो जाती है जिसे वह तीन साल तक अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकता है. कंपनी ने इस सुविधा के लिए सिविल और बैंकों से गठजोड़ किया है.

ककर ने कहा कि यह अपनी तरह की पहला व अनूठा स्टार्टअप है जो किसी भी व्यक्ति को बैंक से पांच लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ एप के जरिए कुछ ही मिनट में सुनिश्चित करवाता है. इसमें किसी तरह की रहन/जमानत की जरूरत नहीं. मनीटैप का फिलहाल ऋण सुविधा के लिए आरबीएल बैंक के साथ गठजोड़ है. कई और बैंकों व वित्तीय सेवाओं से उसकी बातचीत चल रही है जिसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...