डर्न लाइफस्टाइल के दीवाने किशोरों को गाड़ी चलाने का कानूनी अधिकार भले ही न हो, लेकिन उन में घर के दरवाजे पर न्यू ट्रैंड की गाड़ी खड़ी रखने की ख्वाहिश जरूर होती है, आफ्टरऔल फ्रैंड्स पर रोब जमाने के लिए जरूरी जो है. मार्केट में किसी भी ब्रैंड की नई गाड़ी जब उम्दा फीचर्स के साथ उतरती है तो लोगों की जबान पर चढ़ ही जाती है खासकर गाड़ी के शौकीन किशोरों की जबान पर.

ऐसे में जब अलगअलग ब्रैंड्स की नई गाडि़यां एकसाथ औटो ऐक्सपो के महाकुंभ में देखने को मिलें तो टीनएजर्स उन्हें देख कर वाउ तो कह ही उठेंगे, साथ ही उन्हें खरीदने के लिए अपने पेरैंट्स पर भी दबाव डालेंगे ताकि अपने फ्रैंडसर्कल में छाने के साथसाथ जहां से भी उन की यूनीक कार या बाइक गुजरे तो सब उसे देखते ही रह जाएं. ऐसी ही शानदार कारों, बाइक्स, साइकिल्स, स्कूटर्स आदि का प्रदर्शन औटो ऐक्सपो 2016 में हुआ, जिस का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के ऐक्सपो सैंटर में किया गया. औटो ऐक्सपो में गाड़ी के शौकीनों की पसंद का खास ध्यान रखा गया, क्योंकि आज के किशोर सिर्फ गाड़ी या बाइक रखने भर से ही संतुष्ट नहीं होते बल्कि वे ऐसी गाड़ी या बाइक चाहते हैं जो जब सड़क पर दौड़े तो कोई उसे फौलो ही न कर पाए.

यहां हम आप को कुछ ऐसी गाडि़यों के बारे में बता रहे हैं जो दिखने में अच्छी होने के साथसाथ फीचर्स में भी लाजवाब हैं.

बीएमडब्लू 7 सीरीज

न्यू जनरेशन की बीएमडब्लू 7 सीरीज सीडान को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लौंच किया. यह कार न्यू क्लस्टर आर्किटैक्चर (क्लीयर) रीयल व्हील प्लेटफौर्म पर बनी है जो इस सीरीज की पहले की कारों से कहीं बेहतर है. इस में फ्यूल क्षमता को इंपू्रव करने के लिए ऐक्टिव एरो फंक्शन के साथ बड़ी और चौड़ी किडनी ग्रिल है. इस में लेजर लाइट हैडलैंप की सुविधा भी जोड़ी गई है. कार की बौडी को बनाने के लिए कार्बन फाइबर, स्टील, अलुमिनियम और प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है. साथ ही सीट्स भी काफी कंफर्टेबल हैं. इस में कई फीचर्स ऐसे हैं जिन का औटोमोटिव वर्ल्ड में पहली बार प्रयोग किया गया है, जिन में रिमोट कंट्रोल पार्किंग, बीएमडब्लू डिस्प्ले की, बीएमडब्लू टच कमांड सिस्टम आदि शामिल हैं. दिल्ली में इस की ऐक्स शोरूम कीमत 1.1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपए के बीच है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...