बढ़ती मंहगाई के बीच सोना खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. आप हर दीवाली कुछ ना कुछ सोना जरूर खरीदते हैं लेकिन इस बार बढ़ती मंहगाई को देखते हुए आप अपने पांव पीछे खींच रहे हैं तो परेशान ना हों. आज हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनके जरिए आप आसानी से दिवाली पर सोना खरीद सकते हैं.

अगर आप इस दीवाली सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो पेटीएम गोल्ड आपके लिए विशेष औफर लेकर आया है. कंपनी ने 'दीवाली गोल्ड सेल' शुरू किया है. इस औफर के तहत आप 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा का सोना खरीदते हैं, तो आप इसके साथ 3 फीसदी सोना बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं. यह सेल 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और यह 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

पेटीएम गोल्ड लाया औफर

ई-वालेट पेटीएम के स्वामित्व वाली पेटीएम गोल्ड ने यह औफर पेश किया है. त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर यह औफर लाया गया है. अगर आप इस औफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको गोल्डफेस्ट प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसकी बदौलत आप कम से कम 10 हजार रुपये की खरीद पर 3 फीसदी अतिरिक्त सोना पा सकते हैं.

क्या है पेटीएम गोल्ड 

अगर आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें ही आपको पेटीएम गोल्ड का विकल्प भी मिलता है. पेटीएम का ये उपक्रम आपको 1 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का सोना खरीदने की आजादी देता है. यहां आप सोना खरीदने के साथ ही बेच भी सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यहां से खरीदा गया सोना इंश्योर्ड होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...