टाटा संस के पूर्व हेड सायरस मिस्त्री को टाटा स्टील के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है. टाटा संस के चेयरमैन के पद से हटाए जाने के बाद भी वह टाटा स्टील के चेयरमैन बने हुए थे. मुंबई में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में मिस्त्री को हटाने के अलावा ओपी भट्ट को स्वतंत्र निदेशक बनाने का फैसला लिया गया. ओपी भट्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं.

इससे पहले स्टील क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने 11 नवंबर को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने टाटा संस में नेतृत्व में बदलाव पर संज्ञान लिया है और उसे प्रवर्तक तथा प्रमुख शेयरधारक से साइरस मिस्त्री तथा नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के लिए असाधारण आमसभा (एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग) बुलाने को कहा है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सायरस मिस्त्री और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नुस्ली वाडिया को हटाने के लिए ईजीएम(एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग) बुलाई गई है. इस एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग का आयोजन 21 दिसंबर को होगा. पिछले महीने रतन टाटा ने अचानक सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया था.

इसके बाद से ही रतन टाटा और सायरस मिस्त्री के खेमों के बीच जुबानी जंग चल रही थी. टाटा समूह के चेयरमैन के पद से हटाए जाने के बाद भी सायरस मिस्त्री टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के चेयरमैन बने हुए थे.

शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने 21 दिसंबर को असाधारण आम बैठक बुलाई है, जिसमें मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को निदेशक से हटाने पर विचार किया जाएगा. टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...