देश में डिजिटल लेनदेन का चलन तेजी से बढ़ा है. ऐसे में वित्तीय फ्रौड की शिकायतें काफी बढ़ती जा रही हैं. एक नये मामले में सामने आया है कि ग्राहकों को इस तरह एसएमएस भेजे जा रहे हैं जिनमें उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है.

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है. बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि एसबीआई कोई भी एसएमएस भेज किसी तरह की जानकारी की मांग नहीं कर रहा है. अगर ग्राहकों ने अनजाने में ऐसे एसएमएस को रिप्लाई कर अपनी निजी जानकारी साझा कर दी है तो इस बारे में एसबीआई को तुरंत सूचित करें.

यह चेतावनी एसबीआई ने ट्वीट कर जारी की है. इसमें बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को फ्रौड मैजेस भेजे जा रहे हैं जिनमें उनसे निजी जानकारी की मांग की गई है. ग्राहकों को इससे सावधान और ऐसे मैसेज भेजने वालों को ब्लौक करने के लिए आगाह किया है. साथ ही कहा है कि अगर ग्राहक जानकारी साझा कर चुके हैं तो इस बारे में एसबीआई से तुरंत संपर्क करें.

ट्वीट में एसबीआई ने उस मैसेज के बारे में बताया है जहां पर ग्राहकों से कहा जा रहा है कि उनके क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वाइंट्स एक्सपायर होने वाले हैं. प्वाइंट्स को कैश में तब्दील करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है. उस लिंक में नाम, ईमेल आईडी, ईमेल पासवर्ड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड वैलिड फ्रौम और सीवीवी नंबर की मांग की जा रही है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि इस तरह के एसएमएस, पौप अप, फोन कौल का रिप्लाई न करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...