वक्त के बदलते ट्रैंड व ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जरमन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी औडी अपने अनेक मौडलों के साथ बाजार पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. औडी के पास पहले एंट्री सेडान कार ए4 थी लेकिन अब वह इस से कम कीमत में नई कौंपैक्ट सेडान ए3 ले कर आई है. इस नई कार को स्पौर्ट लिमोजीन के तौर पर देखा जा रहा है. औडी ए3 कंपनी की क्राफ्ट्समैनशिप का एक बेहतर नमूना है. एक फोरडोर, फोरसीटर कौंपैक्ट सेडान कार में टर्बो इंजन, डायनेमिक रफ्तार के साथ मौडर्न टैक्नोलौजी मौजूद है. औडी की इस ए3 कार को पैट्रोल और डीजल दोनों मौडल्स में उतारा जा रहा है जिन में क्रमश: 35 टीडीआई और 40 टीएफएसआई के टर्बो चार्जर इंजन लगे हैं. यानी रफ्तार के मामले में औडी ए3 का अपनी सैगमैंट की अन्य कारों से कोई मुकाबला नहीं है.

लुक और कंफर्ट के मामले में औडी की नई ए3 कार काफी आकर्षक व आरामदेह है. कार के केबिन में कई तरह के फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस के आकर्षक डैशबोर्ड को बहुत सावधानी से तैयार किया गया है. इस की बौडी के चारों तरफ टोर्नाडो लाइन डिजाइन मिलता है जो इस की खूबसूरती में निखार लाता है.

कंपनी ने इस में अल्ट्रा हाई स्ट्रैथ स्टील का इस्तेमाल किया है. हाईवे पर यह 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने की ताकत रखती है. इस की सब से बड़ी खासीयत है कि यह 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 8.7 सैकंड में छू लेती है. ऐसा इसमें मौजूद 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ एसट्रौनिक आटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के चलते होता है. थ्रोटल दबाते ही गियर अपनेआप शिफ्ट हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...