अमेरिकी कैब कंपनी उबर अपने भारतीय ड्राइवर्स के लिए एक नई स्कीम लेकर आने की तैयारी में है. बता दें कि उबर ने भारत में 4.5 लाख से अधिक अपने चालकों को नि:शुल्क बीमा देने की घोषणा की है. जिसके लिए ICICI लोम्बार्ड के साथ साझेदारी भी कर ली है. बता दें कि कंपनी यह कार्यक्रम 1 सितंबर से शुरू करेगी, जिससे कंपनी के भारत में 18 साल से 65 वर्ष के ड्राइवर्स को फायदा होगा. उबर ने हाल ही में ऐसी ही योजना म्यांमार और इंडोनेशिया में भी शुरू की है.

उबर का दावा है कि भारत में इस साल जुलाई में सालाना आधार पर कंपनी की कैब के फेरों में 115 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. यह बीमा उबर ऐप के जरिए बुकिंग पर दुर्घटना के केस में एक्सीडेंटल डेथ और डिसएबलमेंट (अक्षमता), अस्पताल में भर्ती संबंधी और आउट पेशेंट मेडिकल ट्रीटमेंट को सुनिश्चित करेगा.

इस कवरेज में मृत्यु की स्थिति में 5 लाख रुपये, स्थायी अक्षमता  5 लाख रुपये तक और अस्पताल भर्ती मामले में 2 लाख रुपये तक जबकि आउट पेशेंट ट्रीटमेंट में 50,000 रुपये तक का प्रावधान है.

इंश्योरेंस के अलावा, उबर ने ड्राइवरों की भागीदारी और अनुभव बढ़ाने के लिए पौज रिकौर्ड्स और इन-ऐप चैट जैसी सुविधाएं भी शुरू की हैं. उबर इंडिया के हेड औफ सेंट्रल औपरेशन्स प्रदीप परमेश्वरन ने बताया, ‘यह इनोवेशन्स और पार्टनरशिप्स हमारे ड्राइव-पार्टनर्स के साथ हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और दिखाता है, कि उबर सिर्फ सबसे ज़्यादा आकर्षक मौके ही नहीं बल्कि सबसे पहली पंसद है. उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ पार्टनरशिप के जरिए ड्राइवर-पार्टनर्स को सुरक्षा मिलेगी जो कि उबर की ग्रोथ के सफर के लिए बहुत जरुरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...