आमतौर पर भारतीय परिवारों में किसी न किसी सदस्य की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पौलिसी रहती है. लेकिन शायद ही आपको यह जानकारी हो कि यह भविष्य सुरक्षित जीवन बनाएं रखने के साथ ही सस्ता लोन लेने के काम भी आती है.

एलआईसी की पौलिसी आपको निवेश, कर लाभ और लोन की भी सुविधा देती है. आमतौर पर लोगों में यही धारणा है कि लोन सिर्फ आपकी व्यक्तिगत कमाई के आधार पर ही मिलता है. लेकिन हम आपको बता दें कि एलआईसी की पौलिसी पर आप लोन ले सकते हैं और वह भी बाजार रेट से कम पर. आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा नि‍गम से ली गई पौलि‍सी पर आप लोन ले सकते हैं.

ऐसे मिलेगा पौलिसी पर लोन

आपको बता दें कि आज के समय में सभी सरकारी और निजी सेक्‍टर के बैंक, बीमा पौलि‍सी पर लोन की सुविधा देते हैं. हालांकि यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि बीमा पौलिसी पर मिलने वाला लोन, पर्सनल लोन की तरह कम होता है लेकिन आसानी से मिल जाता है. इस लोन को लेने के दौरान बीमा पौलिसी को गांरटी के तौर पर बैंक के पास रखना होता है. लोन अमाउंट पौलिसी की सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए यदि आपकी पौलिसी की सरेंडर वैल्यू एक लाख रुपए हैं तो आपको 80 रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा. इतना ही नहीं यह लोन अन्य बैंकों के हिसाब से कम ब्याज दर पर भी होगा.

किन पौलिसी पर मिल सकेगा लोन

यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि सभी बीमा पौलिसी पर लोन नहीं मि‍लता. ग्राहक को एलआईसी के एंडोमेंट प्‍लान के तहत लोन फैसेलिटी मि‍लती है. इन पर सरकारी और निजी बैंक दोनों ही लोन देने के लि‍ए तैयार हो जाते हैं. इसके अलावा आपको ब्याज समेत लोन लौटाने के साथ ही बैंक की तरफ से यह विकल्प भी दिया जाता है कि आप ब्याज का भुगतान करें और लोन की रकम दावा भुगतान के समय काटने के लिए कहें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...