बीते साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद आरबीआई ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर दिए. हालांकि केंद्रीय बैंक ने इसके बाद दिसंबर में यह कहा था कि वह 50 रुपये और 20 रुपये के नोट जल्द लाएगा.

अब भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपये के नए नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है. 50 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति भी होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा. इसके साथ ही आरबीआई की ओर से कहा गया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे.

50 रुपये का नया नोट कई मायनों में बिल्कुल अलग होगा. जानें इसकी खूबियां.

- 50 रुपए के इस नोट की सबसे बड़ी खूबी उसका रंग होगा. इसका बेस कलर चमकीला नीला रखा गया है. इसका आकार 66 mm x 135 mm होगा.

- 50 संख्या देवनागरी में लिखी होगी. महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में होगी. महात्मा गांधी की तस्वीर के पास ही गारंटी क्लाज, गवर्नर के हस्ताक्षर और आरबीआई का प्रतीक चिह्न है.

- अशोक स्तंभ नोट के दाहिनी तरफ है. नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर है.

- नोट पर जगह-जगह माइक्रो लेटर्स (छोटे अक्षरों) में 'RBI', ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50’ लिखा गया है. साथ ही सिक्यारिटी थ्रेड पर ‘भारत’ और 'RBI' लिखा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...