दुनिया भर में सूचना की सुरक्षा का मुद्दा लोगों के लिए सिर दर्द बना हुआ है. हाल में फेसबुक से जुड़े कैंब्रिज एनेलिटिका के मामले ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी थी, उसकी गंभीरता देखिए कि उसकी वजह से कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. इन सब के बीच कुछ फर्जी बैंक ऐप्स की खबर सामने आई है.

दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर भारतीय स्टेट बैंक समेत 7 बैंको के फर्जी ऐप्स मौजूद हैं. इसमें आईसीआईसीआई, ओवरसीज बैंक, बैंक औफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, यस बैंक औस सिटी बैंक शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है कि इन ऐप्स के जरिए ग्राहकों की सूचनाएं चोरी की जा रही हैं. एक आईटी फर्म के रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी ऐप ग्राहकों को रिवार्ड प्वाइंट, कैश बैक, फ्री डेटा और बिना ब्याज के लोन जैसे लुभावने औफर्स के साथ लोगों को बरगलाते हैं. कई ऐप में तो एटीएम से कैश निकालकर ग्राहकों के घर तक पहुंचाने का दावा किया गया है.

रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि इस फ्राड में बैंक कर्मी भी शामिल हो सकते हैं. उनकी मिली भगत के कारण लोग सही और फर्जी ऐप्स में अंतर नहीं कर पा रहे हैं. खबर सामने आते ही यस बैंक के साइबर फ्राड डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है. वहीं बाकी बैंको से इसपर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...