सेंट्रल दिल्ली में नए सिरे से विकसित हो रहे नौरोजी नगर के कमर्शियल हब को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम से जाना जाएगा. नौरोजी नगर में पहले सरकारी कर्मयारियों के लिए फ्लैट बने हुए थे, जिसे अब नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. नए स्वरूप में यहां फ्लैट के अलावा कमर्शियल हब भी बनाए जाएंगे. इस परियोजना का जिम्मा सरकारी कंपनी एनबीसीसी को सौंपा गया है.

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनूप कुमार मित्तल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से लाइसेंस लिया गया है, जिसके बाद ही नौरोजी नगर के कमर्शियल हब को नया नाम देने का फैसला किया गया. यहां 32 लाख स्क्वैयर फीट पर 12 कमर्शियल टावर बनाए जाएंगे. यह दुनिया की चौथा सबसे बड़ा आफिस स्पेस होगा, जो वर्ष 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम का उपयोग करने का लाइसेंस तभी मिलता है जब कोई स्ट्रक्चर आफिस, काम्प्लेक्स, रिटेल स्पेस, आडिटोरियम, फूड कोर्ट और कान्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं के पैमाने पर खरा उतरता हो. यहां किराए पर जगह लेने वाले को दुनियाभर के किसी भी डब्ल्यूटीसी काम्प्लेक्स में आयोजित किसी खास मौके पर डिस्काउंट रेट पर जगह लेने की सुविधा मिलेगी और यहां आफिस लेने से कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.'

अनूप मित्तल ने बताया कि 90 से भी ज्यादा देशो में 300 से ज्यादा वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर खुले हुए हैं और अब डब्ल्यूटीसीए ने भारत में 21 व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है. देश में पहला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में खोला गया. इनके अलावा चार नोएडा, बेंगलुरु, पुणे व कोच्चि में बन चुके हैं, जबकि छठा दिल्ली में बनेगा. नवरात्र के दौरान एनबीसीसी गुरुग्राम में करीब 700 तैयार फ्लैट्स लांच करेगा, तो लोनी में भी एक रिहायशी प्रोजेक्ट लांच करने पर विचार किया जा रहा है. नौरोजी नगर में भी कुछ दुकानें लांच होंगी. प्रगति मैदान का नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया है और यह सितंबर 2019 तक पूरा हो जाएगा. प्रगति मैदान के पीछे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा. एनबीसीसी नौरोजी नगर और नेताजी नगर के अलावा सरोजिनी नगर, कस्तूरबा नगर, त्यागराज नगर, मोहम्मदपुर और श्रीनिवासपुरी का भी पुनर्विकास कर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...