क्रिप्टोकरेंसी बिटकौइन ने जितनी तेजी से नया रिकौर्ड बनाया, उतनी ही तेजी से अब यह डिजीटल मुद्रा नीचे से आ रही है. बिटकौइन में निवेश कर चुके लोगों के लिए बुरी खबर है. एक हफ्ते के दौरान ही बिटकौइन के कीमतों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को ही बिटकौइन की कीमतों में 15 फीसदी तक की गिरावट आई. भाव गिरने से पहले हांगकांग में बिटकौइन का रेट 13649.72 डौलर था. लेकिन अब गिरावट के बाद यह 13048 डौलर प्रति बिटक्वाइन तक रह गया है.

आपको याद होगा कि पिछले कुछ समय में बिटकौइन की कीमतों में रिकौर्ड तेजी देखने को मिली है. करीब एक साल में ही बिटकौइन ने 1300 फीसदी तक की उछाल दर्ज की है. हाल ही में इसमें जिस तरह की गिरावट देखने को मिली, वह इसके निवेशकों के लिए शुभ संकेत नहीं है. इस बीच बिटकौइन को लेकर शुरू हुई चर्चाओं को लेकर जापान बैंक के गवर्नर ने हाल ही में कहा था कि बिटकौइन एक आम मुद्रा की तरह नहीं काम कर रही. इस पर आशंकाओं के बादल छाए हुए हैं. फिलहाल बिटकौइन के रेट 14635 यूएस डौलर पर बने हुए हैं.

business

कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने देश के प्रमुख बिटकौइन एक्सचेंज में छापेमारी की थी. आयकर विभाग की तरफ से कथित रूप से कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई थी. विभाग की बेंगलुरु की जांच इकाई की अगुवाई में विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित 9 एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया. यह कार्रवाई आयकर विभाग की धारा 133ए के तहत की गई. इस धारा के तहत कार्रवाई का मकसद निवेशकों और व्यापारियों की पहचान के लिए प्रमाण जुटाना, उनके द्वारा किए गए सौदे, दूसरे पक्षों की पहचान, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों आदि का पता लगाना होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...