अगर आप दिल्ली के कनाट प्लेस पर आफिस लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि प्रापर्टी सलाह देने वाली कंपनी सीबीआरई के अनुसार, 111 डालर प्रति वर्गफीट के वार्षिक किराए के साथ दिल्ली का कनाट प्लेस आफिस के लिए विश्व की 10वीं सबसे महंगी जगह है. इस आधार पर विश्व की महंगी जगह में मुंबई का बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स 16वें तथा नरीमन प्वाइंट 30वें स्थान पर रहा है. इसप्रकार अब दिल्ली का कनाट प्लेस किराए पर आफिस लेने की दृष्टी से दुनिया की दसवीं सबसे महंगी जगह में शामिल हो गया है. हालांकि, पिछली बार के मुकाबले उसका स्थान एक पायदान नीचे आ गया है.

आपको बता दें कि सीबीआरई ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली का कनाट प्लेस 111 डालर प्रति वर्गफीट के सालाना किराए के साथ आफिस के लिए विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह के रूप में सामने आई है. इसके पायदान में एक स्थान की गिरावट हुई है. मार्च 2017 में यह नौवें स्थान पर था.

सीबीआरई के अध्यक्ष (भारत और दक्षिण पूर्व एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा कि देश में बेहतर मांग के कारण रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए व्यावसायिक आफिस बाजार, स्थिर लीज और किराये के साथ वैश्विक निवेशकों की जारी दिलचस्पी की वजह से आकर्षक बना हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार, विश्व भर में एशियाई बाजारों ने शीर्ष दस स्थानों पर अपना दबदबा बनाया है. हान्ग कान्ग महंगे आफिस के मामले में शीर्ष तीन स्थानों में से दो पर कब्जा किया है. हान्ग कान्ग सेंट्रल 269 डालर प्रति वर्गफीट के सालाना किराए के साथ शीर्ष पर, बीजिंग के फायनेंस स्ट्रीट ने 174 डालर वर्गफीट सालाना किराए के साथ दूसरे और हान्ग कान्ग के वेस्ट कोलून ने 164 डालर प्रति वर्गफीट सालाना किराए के साथ तीसरे स्थान पर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...