यदि आप कुछ ऐसा काम करना चाहती हैं जिस में घर की देखभाल के साथसाथ कमाई भी हो सके तो क्रेश, जिसे आमतौर पर लोग के्रच कहते हैं, घर बैठे पैसे कमाने का आसान विकल्प है. क्रेच में आप दूसरों के बच्चों को दिन के कुछ समय थोड़ा सा प्यार दे कर अपने अकेलेपन को दूर करने के साथसाथ पैसे भी कमा सकती हैं.

क्या है क्रेच

क्रेच वह जगह है जहां बच्चों को दिन के समय घर जैसा माहौल और स्नेह दिया जाता है. वहां बच्चों को साफ रखने, गंदे कपड़े बदलने के साथ उन के खानेपीने से ले कर उन के खेलने तक का पूरा ध्यान रखा जाता है. क्रेच में बच्चों के खाने से ले कर सोने तक का समय तय रहता है. वहां उन के साथ कई हमउम्र बच्चे रहते हैं जिन के साथ वे छोटीछोटी चीजों को सीखते भी हैं.

कैसे खोलें क्रेच

अपने घर में या पड़ोस में बच्चों के हिसाब से किसी सुरक्षित जगह पर आप क्रेच खोल सकती हैं. अगर आप अपने घर में खोल रही हैं तो यह जरूर देखें कि घर में इतनी जगह हो कि बच्चे वहां आराम से रह सकें, खिलौनों से खेल सकें. घर में जगह की कमी हो तो पड़ोस में किराए पर जगह ले कर भी क्रेच खोल सकती हैं. इस के लिए आप को बच्चों के लिए कुछ खिलौने, उन की जरूरत की चीजें और कुशल मेड की जरूरत पड़ेगी, जो बच्चों को संभाल सके, उन की देखभाल कर सके.

चुनमुन चाइल्ड केयर नामक क्रेच की कमलेश बताती हैं, ‘‘मेरे पति की तबीयत ठीक नहीं रहती है. मैं उन्हें अकेला छोड़ कर बाहर काम नहीं कर सकती, इसलिए मैं ने अपने घर में बच्चों के लिए क्रेच खोला है. इस से मेरा मन भी लगा रहता है और घर में पैसे भी आ जाते हैं. मेरे पास 3 महीने से ले कर 10 साल तक के बच्चे आते हैं. बच्चों के साथ दिन कैसे बीत जाता है, पता ही नहीं चलता.’’ वे आगे बताती हैं कि 4-5 हजार रुपए खर्च कर के घर में आसानी से क्रेच खोला जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...