इंटरग्लोब एविएशन की निजी एयरलाइन इंडिगो ने मेगा औफर शुरू किया है. अपनी 12वीं सालगिरह मना रही इंडिगो ने चार दिनों के लिए सेल निकाली है. इसके तहत 1212 रुपए में टिकट बुक की जा सकेगी. इंडिगो की यह सेल मंगलवार से शुरू हो चुकी है. इस मेगा औफर में कंपनी अपनी एयरलाइन की 12 लाख सीटें भी सस्ती कर रही है. इंडिगो के मेगा औफर पर 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019 तक के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है.

क्या है इंडिगो का मेगा औफर

इंडिगो ने 57 शहरों में औपरेशन के तहत 12 लाख सीट पर 25 फीसदी डिस्काउंट औफर किया है. 10 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाले इस मेगा औफर में इंडिगो की सीटें 1212 रुपए से शुरू हो रही हैं. बाकी टिकटों पर भी 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, स्टेट बैंक औफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपए के टिकट बुक करने पर अतिरिक्त 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 500 रुपए) का भी फायदा मिलेगा.

business

अब तक की सबसे बड़ी सेल

इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी औफिसर विलियम बूल्टर का कहना है कि 'इंडिगो 4 अगस्त 2018 को अपने 12 साल पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर एयरलाइन ने 57 शहरों के लिए 12 लाख सीट की बुकिंग पर स्पेशल औफर दिया है. इंडिगो देश में अब तक की सबसे बड़ी एयरलाइन सेल औफर की है.'

6E नेटवर्क पर औफर

सस्ते किराए के लिए मशहूर इंडिगो एयरलाइन की इस सेल में कंपनी के 6E नेटवर्क पर औफर दिया गया है. इस नेटवर्क में इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं. हालांकि, कुछ समय पहले ही इंडिगो ने अपने टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी की थी. घरेलू मार्केट शेयर में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो फिलहाल 1086 फ्लाइट्स को औपरेट करती है. इसमें 42 घरेलू और 8 अंतरराष्ट्रीय रूट भी शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...