पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती को लेकर देशभर में कन्फ्यूजन की स्थिति है. दरअसल, बुधवार सुबह यह बताया जा रहा था कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती की है. लेकिन, अब इंडियन औयल कौरपोरेशन (IOC) ने साफ कर दिया है कि पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है. मतलब कुल मिलाकर आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है. पेट्रोल-डीजल के दाम वैसे ही बने हुए हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ा रही हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1 पैसे घटकर 78.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 1 पैसे घटकर 69.30 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल-डीजल अपने रिकौर्ड स्तर के आसपास ही हैं.

पहले कटौती फिर वापस लिए

कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई थीं. 16 दिन बाद पहली बार तेल कंपनियों ने दाम घटाए लेकिन वो भी 5 घंटे बाद वापस ले लिए. सुबह IOC की वेबसाइट पर पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 की कटौती दिखाई गई थी. लेकिन, 5 घंटे बाद ही IOC ने इस पर सफाई जारी करते हुए कहा कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की गई है. इस तरह से कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसे की कटौती के साथ 81.05 रुपए, मुंबई में 1 पैसे घटाते हुए 86.23 रुपए और चेन्नई में 1 पैसे की कटौती करते हुए 81.42 रुपए प्रति लीटर कर दी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...