आम तौर पर यात्री अपनी सुविधा को देखते हुए साथ ही कुछ पैसे बचाने के लिए यात्रा से काफी समय पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन टिकट कैंसल करने की सूरत में यात्रियों को कुछ चार्ज चुकाना पड़ता है. लेकिन हो सकता कि इस बार आपको हवाई यात्रा के टिकट को कैंसल कराने पर पहले से ज्यादा चार्ज चुकाना पड़े, क्योंकि गुरुवार को स्पाइस जेट ने अपने कैंसलेशन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के चलते स्पाइस जेट कैंसलेशन चार्ज बढ़ाने वाली पहली विमान कंपनी बनी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पाइस जेट ने डामेस्टिक फ्लाइट कैंसल करने पर 3000 रुपये बढाए हैं जो गुरुवार तक 2,250 रुपये था और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसल करने पर 3500 रुपये बढ़ाए हैं जिलका पहले चार्ज 2500 रुपये था. यदि बेस फेयर 3000 रुपये से कम है तो पैसेंजर्स को टैक्स का हिस्सा भी रिफंड किया जाएगा. अब गो एयर का सबसे कम कैंसलेशन चार्ज है. गो एयर डामेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए 2,225 रुपये चार्ज करता है.

आपको बताते चले कि पिछले एक साल में भारत में टिकट कैंसलेशन का चार्ज लगभग डबल यानी कि दोगुना हो गया है. जनवरी 2016 में स्पाइस जेट में टिकट कैंसलेशन चार्ज 1,800 रुपये थे.

ज्यादा कैंसलेशन फीस को देखते हुए, पैसेंजर्स अब तभी टिकट पहले बुक कर सकते हैं, तब उन्हें काफी अच्छा आफर मिल रहा हो. लेकिन, भारत में 'अर्ली टिकट बुकिंग' मार्केट बहुत अच्छा नहीं है. एक ट्रैवल एजेंट ने हमें बताया कि ज्यादातर डोमेस्टिक रूट पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि पैसेंजर्स ने एक महीना पहले टिकट बुक कराया है या तीन महीने पहले, दोनों स्थितियों में किराया समान ही होता है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति क्यों टिकट जल्दी बुक कराएगा. शायद यही वजह है कि भारत को लेट बुकिंग मार्केट भी कहा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...