कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का रविवार का एपिसोड काफी खास रहा. शो में काफी सारा एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा दर्शकों को देखने मिला. दिग्गज कंटेस्टेंट करण वाही शो के सेट पर फूट-फूट कर रोने लगे, फिर बेहोश हो गए. उन्हें हौस्पिटल में भर्ती करना पड़ा जिसके कुछ देर बाद उनके पूरी तरह सही होने की खबर होस्ट रोहित शेट्टी ने बाकी प्रतिभागियों को दी. चलिए हम आपको बताते हैं कि शो के सेट पर आखिर क्या हुआ था. करण वाही आखिर क्यों रोने लगे और फिर किस तरह इस स्थिति में पहुंच गए कि वह बेहोश हो गए.

हर रोज की तरह शो शुरु हुआ रवि दुबे और रित्विक धंजानी के बीच एक चिली पेपर टास्क मुकाबले से. रोहित ने रित्विक और बाकी कंटेस्टेंट को वार्निंग दी कि कोई भी टास्क के दौरान अपना चेहरा टी-शर्ट या किसी चीज से नहीं ढकेगा. रित्विक इस रूल को फौलो नहीं कर सके और उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया. टास्क फौलो नहीं कर पाने के चलते रित्विक को फियर फंदा टास्क करना पड़ा. इसके बाद शांतनु और गीता यही टास्क करते हैं जिसमें गीता को फियर फंदा से गुजरने की स्थिति में आना पड़ता है. करण वाही को चूंकि पहले ही फियर फंदा मिला हुआ था तो अब इन तीनों को इस टास्क में कंपीट करना था. इस टास्क में तीनों को सर एक शीशे के बौक्स में बंद कर दिया जाता है.

गीता के बौक्स में मकड़ियां थीं, रित्विक के बौक्स में चूहे और करण के बौक्स में सांप. टास्क यह था कि तीनों को पीठ के बल बौक्स को घसीटते हुए फिनिश लाइन तक ले जाना था और वहां पर इसे स्क्रू ड्राइवर से खुद ही खोलना था. करण ने पहले ही टास्क करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नही थी. लेकिन फिर बाद में वे इस टास्क के लिये राजी हो गये. करण ने टास्क करना शुरू तो किया लेकिन क्योंकि सांपों के बार बार नाक को कवर करने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने टास्क पूरा तो किया लेकिन वह बुरी तरह चिढ़ गए. उन्होंने माइक निकाल कर फेंक दिया और वह रोने लगे.  फिर इसी बीच वह रोते रोते बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...