बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को आखिरकार काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिल गई है. मामले की सुनवाई से पहले सत्र न्‍यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में बातचीत भी हुई. जिसके बाद सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र जोशी ने ट्रांसफर होने के बावजूद सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की.

बता दें कि सलमान पर यह फैसला आज (शनिवार 7 अप्रैल) लंच के बाद आने वाला था लेकिन लंच खत्म होने के बाद जज रविंद्र जोशी ने संदेश भिजवाया कि अब वो 3 बजे फैसला सुनाएंगे. इससे पहले कोर्ट रूम में सलमान के वकील और सरकारी वकील ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की थीं.

खबरो के मुताबिक सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जज साहब कोर्ट रूम में आए और उन्होंने पहले चारों तरफ देखा, छत को निहारा और कुछ देर चुप रहे. उन्हें इस तरह देख पूरे कोर्ट रूम में सन्नाटा पसर गया और इस बीच जज जोशी ने एक लाइन में कहा बेल ग्रांटेड. जज के इस फैसले के साथ ही कोर्ट रूम में बैठे सलमान के वकीलों सहित उनकी बहन अर्पिता और अल्विरा के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. फैसले के बाद बाहर आए सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने मीडिया से कहा कि हमें इंसाफ की उम्मीद थी, जो मिल गया है.

सलमान और सरकारी वकीलों की दलीलें

इससे पहले सुबह 10.30 बजे कोर्ट लगने के साथ ही जज ने दोनों ही पक्षों को फिर से अपनी दलीलें रखने के लिए कहा. इस दौरान सलमान के वकीलों ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उन्हें गलत फंसाया जा रहा है. सलमान हर पेशी पर आए हैं आर्म्स एक्ट मामले में भी उन्हें निर्दोष ठहराया गया था ऐसे में उनकी सजा सस्पेंड की जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...