बौलीवुड और छोटे परदे की चर्चित अदाकारा रीता भादुड़ी का 62 वर्ष की उम्र में आज सुबह मुंबई के सुज्वाय अस्पताल में किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया. पिछले दस दिनों से इस अस्पताल में उनका किडनी का इलाज चल रहा था. शुरू से ही जुझारू रही रीता भादुड़ी अंतिम समय तक काम करती रहीं. इन दिनों वह ‘‘स्टार भारत’’ पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘निमकी मुखिया’’ में दादी यानी कि इमरती देवी के किरदार को निभा रही थीं.

अपनी बीमारी की वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही थी. इसके बावजूद वह लगातार काम करती रहीं. उन्होंने कुछ लोगों से कहा था- ‘‘बुढ़ापे में होने वाली बीमारी के डर से क्या काम करना छोड़ दें. मुझे काम करना व व्यस्त रहना पसंद है. मुझे हर समय अपनी हालत पर सोचना पसंद नहीं. इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं.’’

रीता भादुड़ी ने यह कोई नई बात नहीं कही थी. हमें याद है रीता भादुड़ी शुरू से ही मेहनत कश व ईमानदार कलाकार रही हैं. रीता भादुड़ी से हमारी पहली मुलाकात 1987 में निर्माता राकेश चौधरी के शिक्षा जगत पर आधारित सीरियल ‘‘चुनौती’’ के सेट पर हुई थी. उसके बाद भी उनसे हमारी काफी मुलाकातें होती रहीं है, इन मुलाकातों पर बाद में बात करेंगे. सीरियल ‘चुनौती’ में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके बाद रीता भादुड़ी ने काफी जटिल किरदार राकेश चौधरी निर्देशित सीरियल ‘‘मुजरिम हाजिर है’’ में निभाते हुए काफी शोहरत बटोरी थी. हमने उन्हें हमेशा सेट पर ही पाया था. वह कभी भी मेकअप रूम में आराम करने नहीं जाती थीं. उनका सीन न होने पर भी वह सेट पर बैठी रहती थीं. उनका शुरू से ही मानना रहा है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. हर इंसान को सदैव काम करते हुए खुद को व्यस्त रखना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...