वुमन ट्रैफिकिंग पर आधारित और विश्व के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कृत फिल्म ‘‘लव सोनिया’’ में सेक्स रैकेट में फंसी 14 साल की लड़की प्रीति का किरदार निभाकर चर्चा बटोर रहीं अभिनेत्री रिया सिसोदिया कभी भी अभिनेत्री नही बनना चाहती थीं. पर इस फिल्म की पटकथा ने उन्हें अभिनेत्री बना दिया.

खुद रिया सिसोदिया बताती हैं- ‘‘मैं मुंबई के एक कौलेज में बीकाम की पढ़ाई के साथ साथ मौडिंलंग कर रही थीं और बुहत खुश थीं. अभिनय करने का मेरा मन नहीं था. सच कह रही हूं अभिनय में मेरी कभी कोई रूचि नहीं थी. लेकिन एक विज्ञापन फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर के कहने पर मैंने ‘लव सोनिया’के लिए औडीशन दे दिया. पर औडीशन देने के बाद भी मन में ख्याल आया कि फिल्म में अभिनय नहीं करना चाहिए. पर जब मैंने फिल्म की पटकथा पढ़ी, तो मेरा निर्णय बदल गया. पटकथा पढ़ते पढ़ते मेरी आंखें व मेरा चेहरा एकदम लाल हो गया था. उस वक्त मेरी छोटी बहन भी मेरे साथ बैठी थी. मेरे अंदर से सवाल आया कि यदि मेरी छोटी बहन के साथ ऐसा कुछ हो जाए, जैसा फिल्म में प्रीति के साथ हो रहा है, तो मैं क्या करूंगी? इसी ख्याल ने मुझे इस फिल्म को करने के लिए प्रेरित किया. ’’

रिया सिसोदिया आगे कहती हैं- ‘‘पटकथा पढ़ने के बाद दो बातों ने मुझे फिल्म करने के लिए उकसाया. पहला तो दो बहनों का आपसी प्यार और दूसरा 16 साल की लड़की के साथ जबरन जो कुछ होता है. आपको शायद पता होगा कि पूरे विश्व में वुमन ट्रैफिकिंग और सेक्स रैकेट का अरबों रूपए का धंधा हर साल होता है. एक आंकड़े के अनुसार सिर्फ भारत में हर वर्ष 270 लड़कियां जबरन सेक्स के धंधे में ढ़केली जाती हैं. पटकथा पढ़ने के बाद मेरे दिमाग में ख्याल आया कि यदि इनमें मेरी बहन भी हो तो? इसलिए मैंने सोचा कि जो पटकथा पढ़कर मैंनें अहसास किया, वह फिल्म देखकर हर इंसान अहसास करे और इस अनैतिक व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में सोचे.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...