लेखक व निर्देशक सीमा कपूर की फिल्म ‘‘मि.कबाड़ी’’ 25 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है. जो कि उनके पूर्व पति स्व.ओम पुरी की अंतिम फिल्म है. इसलिए इस फिल्म को वह स्व.ओम पुरी को ही समर्पित भी कर रही हैं. आज ओम पुरी हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन ओम पुरी ने 2009 में फिल्म ‘‘मि.कबाड़ी’’ के सफल होने के दावे किए थे, जब ओम पुरी और सीमा कपूर के बीच पति पत्नी के रूप में अच्छे संबंध थे.

खुद सीमा कपूर बताती हैं-‘‘हमने फिल्म ‘मि.कबाड़ी’ की पटकथा 2009 में उस वक्त लिखी थी, जब हमारे अच्छे दिन थे. हम साथ में रहते थे. इस पटकथा को पढ़कर वह काफी खुश हुए थे. उन्होंने कहा, ‘सीमा तुम्हारा हीरो तो शौचालय का मालिक है. फिल्म तो कबाडी बदबू पर है, लेकिन इसमें से मुझे अच्छी खुशबू आ रही है. फिल्म सफल होगी.’’

शायद यही वजह रही कि संबंध खत्म होने के बावजूद उस वक्त ओम पुरी को अपनी फिल्म ‘‘मि.कबाड़ी’’ से जोड़ा, जब स्व.ओम पुरी निजी जिंदगी में परेशान चल रहे थे. ओम पुरी के साथ फिल्म की शूटिंग के दिनों की चर्चा करते हुए सीमा कपूर कहती हैं-‘‘जब यह फिल्म बन रही थी, उस वक्त जब भी वक्त मिलता था, ओमपुरी साहब लखनऊ पहुंच जाते थे. भले ही उनकी शूटिंग न हो. उस वक्त वह बहुत मानसिक वेदना से गुजर रहे थे. उन्हें सांत्वना और शांति मेरे ही पास मिलती थी. उस वक्त मैं उनका हौसला बढ़ाती थी. उन्हे जीवन दर्शन का पाठ पढ़ाने का प्रयास करती थी. कई बार सेट पर शूटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि सीमा मैं यह सीन नहीं कर पाउंगा. तब मैंने उन्हें समझाया कि वह कर सकते हैं. मैं स्प्रिच्युली भी समझाती थी. जबकि भगवान में उनकी आस्था नहीं थी. पर उन्होंने अपनी सोच किसी पर नहीं थोपी. वह बहुत परेशान रहते थे. मैं सुबह छह बजे से शूटिंग को लेकर व्यस्त रहती थी, फिर भी जितना संभव हो पाता था उतना समय उन्हें देती थी. इसके अलावा उन्हे अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए बार बार मुंबई आना पड़ता था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...