अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साधारण शक्ल-सूरत होने के बावजूद अपने शानदार अभिनय के बलबूते दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. अभिनेता लीक से हटकर भूमिकाएं करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में वह सुपारी लेकर हत्या करने वाले शख्स की किरदार में हैं.

इन दिनों ज्यादातर फिल्मों में लीड और महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे नवाज ने यह भी बताया कि वह कभी हीरो बनना नहीं चाहते थे. उनका मानना है कि फिल्मों में हीरो को कुछ ज्यादा ही आदर्श दिखाया जाता है लेकिन कोई ऐसा इंसान हो ही नहीं सकता जिसमें कोई बुराई ना हो.

नवाज ने कहा कि इसीलिए उन्हें कभी पाजिटिव और आदर्श हीरो की भूमिका निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें नेगेटिव या थोड़े अजीब से किरदार निभाना ज्यादा पसंद है.

अपनी आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' और अन्य फिल्मों के बीच अंतर बताते हुए कहा नवाज ने कहा कि इस फिल्म का हीरो अन्य फिल्मों के हीरोज जैसा नहीं है. उन्होंने गर्व से कहा कि इस फिल्म में वह 'यूपी के जेम्स बॉन्ड' की भूमिका में हैं.

इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री बिदिता बाग के साथ काफी बोल्ड सीन किए हैं. अभिनेता से जब पूछा गया कि इस तरह के दृश्य करने को लेकर वह कितना सहज रहे, तो उन्होंने बताया, "फिल्म में कुछ ज्यादा ही बोल्ड दृश्य और रोमांस है. शुरू-शुरू में मुझे थोड़ा असहज महसूस हुआ, क्योंकि जब तक लड़की को आप पर भरोसा नहीं होता, तब तक आपके मन में डर होता है कि कहीं वह आपको गलत न समझ ले. बिदिता हर दृश्य को अच्छे से निभाना चाहती थीं, शायद इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया. इसके बाद इन दृश्यों की शूटिंग आसानी से हो गई."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...