हेट स्टोरी, बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम जैसी कई फिल्में डायरेक्ट करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. उन्होंने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती साथ नजर आएंगे. फिल्म का नाम 'द ताशकंद फाइल्स' होगा. अग्निहोत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े रहस्य पर बनने वाली फिल्म के लिए जरूरी है कि हम महान कलाकारों के साथ विश्वसनीयता से काम करें.

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया कि हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. यह हृदयाघात था या उन्हें जहर दिया गया था? 52 साल बाद भी आजाद भारत में गुप्त रखी गई इस बात का खुलासा नागरिकों, उनके परिजनों व समर्थकों के समक्ष नहीं हुआ है. कुछ लोग कहते हैं कि उनकी नैचुरल डेथ हुई थी जबकि कुछ लोगों को इसपर संदेह है.

उन्होंने आगे लिखा “हिंदुस्तान का नागरिक होने के नाते, हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई इसके बारे में जानें. कई साल के शोध के बाद मैं फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' बनाने जा रहा हूं और उनकी मौत के इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रहा हूं.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...