शबाना आजमी बौलीवुड का एक जाना माना नाम हैं, जो पिछले चार दशक से बौलीवुड में बतौर एक्ट्रेस सक्र‍िय हैं. उनका जन्म 18 सितंबर  1950 को हुआ था. शबाना ने अपनी अदाकारी की शुरुआत थिएटर से की थी. गर्ल्स स्कूल में शबाना को उनकी पर्सनैलि‍टी देखते हुए लड़कों के रोल दिए जाते थे. उन्होंने अपने कौलेज के सीनियर फारुख शेख के साथ मिलकर मुंबई के सेंट जेवियर कौलेज में हिन्दी नाट्य मंच बनाया था. इसके लिए उन्हें कौलेज से पैसा नहीं मिलता था. वे और उनके साथी खुद ही इसका खर्च उठाते थे.

जब इस नाट्य मंच को हर साल अवौर्ड्स मिलने लगे तो शबाना अपने कौलेज प्रशासन के पास गईं और उन्होंने अंग्रेजी थिएटर ग्रुप की तरह ही कौलेज से आथिर्क मदद दिए जाने की मांग की. लेकिन उन्हें सिर्फ दस रुपए मिले. शबाना ये देखकर नाराज हो गईं और उन्होंने इसे वापस करते हुए कहा कि आप ये हमारी तरफ से डोनेशन समझकर रख लीजिए.

इसी दौरान शबाना ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट औफ इंडिया की कुछ डिप्लोमा फिल्म देखीं. वे जया बच्चन की फिल्म सुमन देखकर देखकर बेहद प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने कभी इतनी बेहतरीन एक्ट‍िंग नहीं देखी. इसके बाद शबाना ने तय कर लिया कि वे एक्ट्रेस बनेंगी.

शबाना ने एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए एफटीआईआई पुणे जाने का तय किया. जब उन्होंने अपना ये फैसला अपने अब्बा को बताया तो उनके अब्बा ने कहा, 'आप अगर मोची भी बनना चाहें तो भी मुझे उसमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन आप वादा करें कि आप सबसे बेहतरीन मोची बनकर दिखाएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...