अंततः अति खराब फिल्म ‘‘रेस 3’’ बाक्स औफिस पर बुरी तरह से डूब गयी. इसे डूबने से सलमान खान के समर्पित प्रशंसक और ‘ईद’ का अवसर भी न बचा पाया. जब फिल्म ‘रेस 3’ ईद के मौके पर सिनेमा घरों में पहुंची थी, तभी फिल्म आलोचकों ने एक सुर से इस फिल्म के घटिया और बेकार होने की बात कही थी. लेकिन सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी छोली भर लेने की सारी कोशिशें की. यहां तक कि उन्होंने मीडिया में यह खबर भी फैलायी कि उनकी फिल्म बाक्स आफिस पर बहुत अच्छा कमा रही है और सफलता के कई रिकार्ड तोड़ते हुए 300 करोड़ से भी अधिक कमाने वाली है.

मगर अफसोस की बात है कि पहले तीन दिन के बाद ‘ईद’ का खुमार खत्म होते ही ‘रेस 3’ बाक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरी. हालात यह रहे कि ‘ईद’ व बासी ईद के दिन जो दर्शक ‘‘रेस 3’’ देखने गए, उन्होंने भी सिनेमाघरों से बाहर निकलते ही अपना दुःख प्रकट किया था.

खैर, सलमान खान की फिल्म ‘‘रेस 3’’ को लोगों ने इस बुरी तरह से नकारा कि पिछले ग्यारह दिन के अंदर यह फिल्म 150 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पायी. हालात यह हैं कि सलमान खान के समर्पित प्रशंसकों ने भी फिल्म ‘रेस 3’ देखने के बाद सिर पीटते हुए कहा कि सलमान खान ने उन्हें जरूरत से ज्यादा निराश किया है.

उधर सलमान खान ने अपनी तरफ से तमाम कोशिशें कर मीडिया के कुछ हलकों में इस फिल्म के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ा कर पेश कराया. पर वह सच को ज्यादा समय तक दबा नहीं पाए. अब सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म ‘‘रेस 3’’ के तमाम वितरकों ने मांग की है कि सलमान खान उनके नुकसान की भरपायी करें. यानी कि जिस तरह से सलमान खान ने फिल्म ‘‘ट्यूबलाइट’’ के असफल होने पर फिल्म वितरकों को उनके पैसे लौटाए थे, उसी तरह से अब ‘रेस 3’ के असफल होने पर भी उन्हें वितरकों के पैसे लौटाने चाहिए और यदि ऐसा हुआ तो हर वितरक को 18 करोड़ रूपए वापस देने पड़ेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...