फिल्म ‘इलज़ाम’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने हर शैली की फिल्मों में काम किया है, फिर चाहे वह कौमेडी हो, रोमांस हो या एक्शन, हर भूमिका में वे फिट रहे हैं और कई पुरस्कार भी जीते हैं. अत्यंत हंसमुख और स्पष्टभाषी गोविंदा का शुरूआती दौर बहुत अच्छा नहीं था, उन्हें बहुत मुश्किल से पहली फिल्म मिली थी, पर उनकी मां ने उन्हें हमेशा भरोसा दिया कि एक दिन वे अच्छे एक्टर बनेंगे और वे बने भी.

कौमेडी में इतना अच्छा काम करने वाले अभिनेता कम ही हैं. ‘हद कर दी आपने’ फिल्म में उन्होंने एक परिवार के 6 सदस्यों की भूमिका निभाई और फिल्म हिट रही. किसी भी फिल्म में वे अपनी भूमिका को चुनौती समझते हैं और उसे अच्छा करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने अपने समय के हर अभिनेता और अभिनेत्री के साथ काम किया है. उनकी और निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी बहुत कमाल की थी. उन दोनों ने उस दौर में कई हिट फिल्में दीं, जो आज भी चर्चित हैं. इतना ही नहीं उनकी डांसिंग कला के सभी दीवाने हैं. किसी भी डांस के साथ उनके चेहरे का एक्शन देखने लायक होता है. काम के दौरान ही उनका परिचय सुनीता से हुआ और उन दोनों ने शादी की. उनके दो बच्चे टीना आहूजा और हर्षवर्धन आहूजा हैं.

इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म ‘रंगीला राजा’ के प्रमोशन पर हैं, जिसमें उन्होंने डबल भूमिका निभाई है. उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश पेश हैं.

प्र. क्या आप कभी पुराने दिनों को याद करते हैं?

पुराने दिनों को अब हम याद नहीं कर सकते, माहौल बदला है, लोग बदले हैं, पर मुझे इस बात से ख़ुशी है कि सालों बाद भी मुझे दर्शक हीरो के रूप में स्वीकार करते हैं, लेकिन इतना याद आता है कि शुरू-शुरू में कई प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरा झगड़ा हो जाता था, कई लोगों ने तो औफिस से निकाल तक दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं एक संघर्षरत हूं और काम मांग रहा हूं. उनका व्यवहार भी बहुत अजीब हुआ करता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...