दक्षिण भारत के मशहूर फिल्मकार शंकर ने रजनीकांत को लेकर साइंस फिक्शन फिल्म ‘‘रोबोट’’ बनायी थी. इस फिल्म को मिली सफलता के बाद उन्होंने 2014 में इसका सिक्वल बनाने का निर्णय लिया. उस वक्त इस फिल्म में मुख्य प्रोटोगानिस्ट यानी कि नायक के तौर पर अभिनय करने के लिए आमिर खान और विलेन यानी कि खलनायक के किरदार में अभिनय करने के लिए हौलीवुड कलाकार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर थे.

मगर बाद में बहुत कुछ बदला. अब 29 नवंबर को यह फिल्म ‘‘2.0’’ के नाम से सिनेमाघरों में पहुंच रही है, तो इसमें आमिर खान की जगह रजनीकांत और अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की जगह पर अक्षय कुमार हैं. इस बदलाव पर फिल्म के निर्देशक शंकर कहते हैं-‘‘यह सच है कि जब हमने ‘रोबोट’ का सिक्वअल बनाना शुरू किया था, तो फिल्म में हीरो के तौर पर आमिर खान और खलनायक के तौर पर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर से बात की थी. 2014 में इस फिल्म के लिए आमिर खान से बात करने की मुख्य वजह यह थी कि रजनीकांत सर का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए इस कठिन फिल्म को नहीं करना चाहते थे. लेकिन फिल्म ‘लिंगा’ की सफलता ने रजनीकांत सर के अंदर आत्मविश्वास जगा दिया. रजनीकांत सर ने इस फिल्म में वासीगरन चिट्टी का किरदार निभाया है. यह उनके लिए काफी कठिन फिल्म है. इसमें प्रोस्थैटिक मेकअप और काफी कठिन एक्शन सीन है. अब तीन साल बाद मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का  बेसब्री से इंतजार है. वैसे मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ. ऐसा मेरे साथ हर फिल्म में होता रहा है. मैं फिल्म की शुरुआत में जिन कलाकारों से बात करता था, अंत में फिल्म दूसरे कलाकारों के साथ ही बनती रही हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...