अंततः एक साल पहले लिखी गयी हमारी बात को लोगों ने कबूल कर ही लिया. लगभग डेढ़ वर्ष पहले हमने यहीं पर लिखा था कि विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटावनी, मधु मंटेना व विकास बहल की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'फैंटम' बंद हो गयी है. मगर इस बात को उस वक्त इन चारों में से किसी ने भी कबूल नहीं किया था. क्योंकि उस वक्त ‘फैंटम’ ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए ‘सेक्रेड गेम्स’ बना रहा था, जिसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटावनी संयुक्त रूप से निर्देशित कर रहे थे. तो ह्रितिक रोशन के अभिनय वाली फिल्म ‘सुपर 30’ का निर्देशन विकास बहल कर रहे थे. अतः ‘फैंटम’ के बंद होने की खबर को छिपाना इनके लिए जरुरी हो गया था.

पिछले डेढ़ वर्ष से ‘फैंटम’ का आफिस वीरान चल रहा था. अनुराग कश्यप ने आनंद एल राय का साथ पकड़ लिया था. वह आनंद एल राय के लिए ‘मनमर्जियां’ निर्देशित करने के बाद तीन और फिल्में निर्देशित करने जा रहे हैं. इसी के चलते जब 'सेक्रेड गेम्स' का प्रसारण हुआ तो अनुराग कश्यप व विक्रमादित्य मोटावनी एक साथ नजर नहीं आए. अब इसका दूसरा भाग विक्रमादित्य मोटावनी अकेले ही निर्देशित कर रहे हैं. जबकि विकास बहल ने रिलायंस इंटरटेनमेंट का साथ पकड़ लिया है. मधु मंटेना पिछले डेढ़ वर्ष से अपने वैवाहिक जीवन की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत थे, पर अब दो माह पहले ही मधु मंटेना व उनकी पत्नी मासाबा गुप्ता अलग हो चुके हैं. वैवाहिक जीवन में बिखराव के बाद से मधु मंटेना काफी डिप्रेशन में चल रहे हैं. किसी वक्त बौलीवुड में जिन चार दोस्तों की दोस्ती की कहानियां प्रचलित थीं, वह चारों दोस्त जिन्हें इस वक्त एक दूसरे का संबल बनना चाहिए, उस वक्त संबल बनने की बजाय अलग हो चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...