शाहरुख खान के अभिनय से सजी और आनंद एल राय निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर व पोस्टर जिस दिन से आया है उसी दिन से इस फिल्म की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ सिख समुदाय नाराज है तो दूसरी तरफ शाहरुख खान के अपने दोस्त भी उनके लिए मुसीबतें बढ़ा रहे हैं. तीसरी तरफ हौलीवुड भी उनके पीछे पड़ गया है.

सिख समुदाय नाराज मामला पहुंचा कोर्ट

फिल्म ‘जीरो’ के पोस्टर में शाहरुख खान द्वारा नंगे बदन कृपाण धारण करने को लेकर सिख समुदाय नाराज है और दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. वहीं मुंबई के एक वकील ने मुंबई हाई कोर्ट में फिल्म ‘जीरो’ के खिलाफ आईपीसी की धारा 295( ए ) के तहत याचिका दायर की है. आरोप है कि यह फिल्म जानबूझकर सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचाने का काम कर रही है. मुंबई उच्च न्यायालय में दायर इस याचिका में शाहरुख खान और फिल्म के निर्माता के खिलाफ कार्यवाही ने की मांग की गयी है.

मुंबई उच्च न्यायालय में एक वकील अमृतपाल सिंह खालसा ने फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर के आधार पर अभिनेता शाहरुख खान, फिल्म के निर्माता गौरी खान व करूणा बडवाल, निर्देशक आनंद एल राय, ‘रेड चिली इंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड’  के साथ ही ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के सीईओ और चेअरमैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. इस पर मुंबई उच्च न्यायालय में 19 नवंबर को सुनवाई होगी.

कन्नड़ व हिंदी सहित पांच भाषाओं की फिल्म ‘केजीएफ’ ने दी चुनौती

फिल्म ‘जीरो’ के लिए कन्नड़ के सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ एक नई मुसीबत लेकर खड़ी हो गयी है. दक्षिण भारत यानी कि कन्नड़ भाषा के सुपर स्टार यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ लेकर आ रहे हैं. जिसे वह कन्नड़, तमिल, तेलगू, हिंदी और मलयालम सहित पांच भाषाओं में एक साथ प्रदर्शित करने वाले हैं. फिल्म ‘केजीएफ’ का ट्रेलर बाजार में आ चुका है, जिसे देखकर अहसास होता है कि इस फिल्म को भी ‘बाहुबली’ के ही तर्ज पर भव्य स्तर पर फिल्माया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...