टीवी और फिल्मों की मशहूर अदाकारा सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है. यह केस फिल्म 'नील बटे सन्नाटा' के को-प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता और उनके पिता सतपाल गुप्ता ने दर्ज करवाया है. सतपाल गुप्ता का कहना है कि तीनों ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. तीनों आरोपियों ने पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर फिल्म में उनसे 40 लाख रुपए लगवाए थे. लेकिन आज तक एक भी रुपया वापस नहीं मिला. पंकज ने बताया, फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ काफी चली. इस फिल्म ने अच्छे पैसे कमाएं है लेकिन पैसे लौटाने में इनकी नीयत खराब हो गई. वहीं दूसरी तरफ सुरवीन के पीआरओ अमीर ने उनपर लगें इन आरोपों को झूठा बताया है.

सुरवीन और उनके भाई ने दिया पैसों का झासा

सत्यपाल गुप्ता ने खुलासा किया कि उनके बेटे पंकज गुप्ता की सुरवीन के भाई मनविंदर सिंह से जान पहचान थी. उन्होंने 2014 में कहा था कि वे जेएआर पिक्चर्ज के बैनर तले ‘नील बटे सन्नाटा’ फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म मे एक करोड़ लगाओगे तो कम समय में ही काफी पैसा कमा लोगे. ये सुनकर वे उनेक झांसे में आ गए और 51 लाख रुपए लगाने को तैयार हो गए. उन्हें कहा गया था कि पैसा 6 महीने बाद 51 लाख की जगह 70 लाख दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये पैसा एसबी इंटरनेशनल से ट्रांसफर किया गया था. जिसमें से 40 लाख तो ट्रांसफर हो गए लेकिन किसी खामी के चलते 11 लाख सुरवीन के खाते में ट्रांसफर ना हो सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...