संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म के मेकर्स भंसाली प्रोडक्शन और वायाकौम 18 मोशन पिक्चर्स ने बताया कि फिल्म को दुनियाभर में एक साथ IMAX 3D में रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी वायाकौम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह पहली भारतीय फिल्म है जो ग्लोबल IMAX 3D में रिलीज होगी. केवल पांच बदलावों के बाद यूए प्रमाणन के साथ सीबीएफसी ने रिलीज को मंजूरी दे दी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु इन तीन भाषाओं में रिलीज होगी.

रिलीज को लेकर अभी कहां-क्या हालात?

इस फिल्म को लेकर अभी भी विरोध जारी है. पहले राजस्थान, फिर मध्यप्रदेश में बैन लगने के बाद गुजरात सरकार ने भी एक अधिसूचना जारी कर संजय लीला भंसाली की बहु-चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया है.

राजस्थान में शुरू से था विरोध, रिलीज भी नहीं होगी

फिल्म जब से बननी शुरू हुई तभी से राजस्थान में इस फिल्म के रिलीज होने पर संशय था. राजपूत करणी सेना के विरोधी सुरों के साथ राज्य सरकार ने भी उनके सुर में सुर मिला लिया. अब सेंसर बोर्ड से पास होने, कई कट लगने और नाम बदलने के बाद भी राजस्थान सरकार इस फिल्म की रिलीज को तैयार नहीं है.

इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को लेटर लिखकर कहा था कि वह पद्मावती विवाद में हस्तक्षेप करें. इसमें मुख्यमंत्री ने लिखा था कि फिल्म को रिलीज करने से पहले उसके विवादित अंश हटा दिए जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...