VIDEO : सिर्फ 1 मिनट में इस तरह से करें चेहरे का मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

स्टैंडअप कौमेडियन के रूप में मशहूर हुए हास्य कलाकार राजीव निगम ने कई शो लिखे और किए हैं. कानपुर के राजीव निगम को लोगों को हंसाना बहुत पसंद है,लेकिन उनके पिता चाहते थें कि वे डौक्टर बने और इसके लिए वे अपनी संपत्ति बेच भी सकते थें, ऐसे में राजीव ने सोचा कि एक डौक्टर और हास्य कलाकार में कोई फर्क नहीं होता, दोनों ही अच्छी सेहत के लिए काम करते हैं.

इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा और उनकी पहली कामयाबी ‘मुवर्स एंड शेकर्स’ थी, जिसके लिए उन्होंने शेखर सुमन के साथ लिखने का काम किया है. उनके परिवार में उनकी पत्नी अनुराधा निगम और उनके दो बच्चे यशराज (11 वर्ष) और देवराज (7 वर्ष) हैं, जो उन्हें हमेशा सहयोग देते हैं. उनसे भी वे बहुत सारी चीजें सीखते हैं. अभी वे स्टार प्लस की एक कौमेडी शो ‘’हर शाख पे उल्लू बैठा है” में चैतू लाल की मुख्य भूमिका निभा रहे है. उनसे बातें करना मजेदार था.

प्र. इस शो से जुड़ने की वजह क्या है?

कौमेडी मैं सालों से कर रहा हूं, लेकिन ह्यूमर वाली कोई शो नहीं है, जबकि ह्यूमर हर व्यक्ति के लिए अच्छा होता है. इस शो में देश की समस्या को दिखाने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम व्यक्त नहीं कर पाते और दिल में होती है.

प्र.कौमेडी का सफ़र कैसे शुरू हुआ?

कौमेडी मुझे बचपन से पसंद था. मुझे याद आता है कि कौलेज के दौरान इलेक्शन कैम्पेन में काम करने के दौरान कुछ पैसे मिल जाते थे, जिसमें मुझे माइक से उस पार्टी के लिए प्रचार करना पड़ता था. इस काम के साथ-साथ मैं अपनी क्रिएटिविटी भी निखारता रहता था. मुझे हर चुनाव में काम मिल जाता था, इससे मुझे उन नेताओं को नजदीक से समझना भी आसान था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...