फिल्म ‘‘परमाणु’’ को लेकर जौन अब्राहम और प्रेरणा अरोड़ा के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, पर जौन अब्राहम ने इसकी परवाह किए बगैर फिल्म ‘‘परमाणु’’ 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में पहुंचाने का ऐलान कर दिया है.

bollywood

जौन अब्राहम के प्रवक्ता ने जो ईमेल भेजा है, उसके अनुसार अभिषेक शर्मा निर्देशित फिल्म ‘‘परमाणुः ए स्टोरी आफ पोखरण’’ का निर्माण जौन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस ‘जेऐ इंटरटेनमेट’ ने किया है और इस फिल्म में जौन अब्राहम के अलावा बोमन ईरानी व डायना पेंटी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

bollywood

फिल्म के प्रवक्ता ने कहा है- ‘‘भारत के न्यूकलियर/परमाणु ताकत बनने की यात्रा जिस तरह की रही है, उसी तरह से हमारी फिल्म ‘परमाणु’ की भी यात्रा काफी उतार चढ़ाव पूर्ण रही है. बहरहाल, हमारी फिल्म हमारे देश के सच्चे न्यूकलियर कार्यक्रम के कर्ताधर्ता, वैज्ञानिक व सैनिकों को त्रिब्यूट है. मई 1998 में भारत पहली बार न्यूकलियर ताकत बना था. अब हमारा देश जिस माह में इसकी 20 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, उसी माह हमारी फिल्म ‘परमाणु ए स्टोरी आफ पोखरण’ भी सिनेमाघरों में पहुंच रही है. हमें अपनी फिल्म पर गर्व है. इसलिए हम बिना इंतजार किए अपनी फिल्म को 4 मई 2018 को दर्शकों तक पहुंचाएंगे.’’

VIDEO : कार्टून लिटिल टेडी बियर नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.     

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...