भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्में उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा देश के तमाम हिस्सों के साथसाथ विदेशों में भी पसंद की जाती हैं.

इस साल पवन सिंह डायैक्टर सुजीत कुमार सिंह की फिल्म ‘वांटेड’ में नजर आएंगे. यह भोजपुरी की सब से बड़े बजट वाली फिल्म होगी. इस फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुई है.

फिल्म ‘वांटेड’ की शूटिंग के सैट पर पवन सिंह से लंबी बातचीत की गई. पेश हैं, उस के खास अंश:

यह माना जाता है कि भोजपुरी फिल्मों के हिट होने के पीछे कहानी के अलावा गानों का भी अहम रोल होता है. आप ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर भोजपुरी गायक की थी. इस बारे में आप क्या कहेंगे?

भोजपुरी ही नहीं बल्कि दूसरी किसी भारतीय भाषा में बनने वाली फिल्मों के हिट होने में गानों का अहम रोल होता है. अगर फिल्म की कहानी में थोड़ीबहुत कमी भी हो तो अच्छे गाने और म्यूजिक वाली फिल्में हिट साबित होती हैं. अगर भोजपुरी फिल्मों के गानों के बारे में कहें तो ये इन की जान होते हैं.

भोजपुरी फिल्मों पर साफसुथरी, पारिवारिक न होने के आरोप लगते रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे?

ऐसा बिलकुल नहीं है. भोजपुरी में एक कहावत है नामी बनिया, बदनामी चोर यानी भोजपुरी को जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा है. सच तो यह है कि भारत में बन रही दूसरी भाषाओं की फिल्मों से भोजपुरी फिल्में ज्यादा साफसुथरी बन रही हैं. यही वजह है कि दूसरी भाषाओं की तरह भोजपुरी में बनने वाली फिल्मों को आज तक ‘ए सर्टिफिकेट’ नहीं मिला है. बात अगर भोजपुरी फिल्मों के दो मतलब वाले डायलौग की है तो इन में भोजपुरी की मिठास छिपी हुई है. हां, कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...