दस साल की उम्र से कविताएं व कहानी लिखती आ रही आलिया सेन शर्मा ने कई विज्ञापन फिल्में, म्यूजिक वीडियो बनाए हैं. अब बतौर निर्देशक पहली रोमांटिक व एडवेंचरस फीचर फिल्म ‘‘दिल जंगली’’ लेकर आ रही हैं, जो कि नौ मार्च को प्रदर्शित होगी. उनकी राय पर प्यार में या वैलेंटाइन डे पर उपहार देना जायज है..

आप किस तरह की कहानियां व कविताएं लिखना पसंद करती हैं?

- प्रेम कहानियां व रोमांटिक कविताएं काफी लिखी हैं. टीनएज में रोमांस से ही हम प्रभावित होते हैं, उसका प्रभाव मेरी कविताओं पर है.

आपके अनुसार रिश्ते जल्दी क्यों बदलने लगे हैं?                              

- उम्र के साथ इंसान की सोच व रिश्तों में परिपक्वता आती है. समाज में जिस तरह से बदलाव हो रहा है, उसके चलते रिश्तों में कई तरह की समस्याएं आती रहती हैं. ऐसा ही प्यार में होता है. प्यार में जरुरी नही है कि आपकी पार्टनर ही आपको मोटीवेट करे, कई बार आप या आपके आस पास का माहौल भी मोटीवेट करता है.

काफी डे वाला प्यार क्या है?

- पहले पीढ़ी का अंतराल माता पिता व बच्चों के बीच हुआ करता था. पर अब ऐसा नही है. अब तो दो भाइयों के बीच भी पीढ़ी का अंतराल होता है. हमारे आस पास का माहौल बहुत तेजी से बदल रहा है, उसका प्रभाव इंसान की सोच व भावनाओं पर भी पड़ता है. अब हर इंसान खुद के लिए जीने लगा है. हर इंसान के पास सिर्फ प्यार व रोमांस ही नहीं हर बात के लिए कई औप्शन हो गए हैं. इंसान के पास समय नहीं है. जब आप अपनी प्रेमिका को उसके अनुसार समय नहीं दे पाते हैं, तो उसके पास दूसरे विकल्प होते हैं, जो कि प्रेम के रिश्ते में दूरी बढ़ा देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...